Thursday, January 5, 2017

‘ऑन द स्पॉट बर्ड फोटोग्राफी’ में मिलेगा फोटोग्राफर्स को मौका



डूंगरपुर, 5 जनवरी/जिले के नैसर्गिक सौंदर्य में विचरण करने वाले परिंदों और इनकी महत्ता से जन-जन को रूबरू करवाने के उद्देश्य से आगामी 12 व 13 जनवरी को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय ‘डूंगरपुर बर्डफेयर’ में नवोदित युवा फोटोग्राफर्स को मौका देने के लिए जिला कलक्टर सुरेन्द्र कुमार सोलंकी के निर्देशानुसार ‘ऑन द स्पॉट बर्ड फोटोग्राफी’ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।  
 बर्डफेयर के तहत यह प्रतियोगिता लगातार दूसरे वर्ष आयोजित हो रही है। प्रतियोगिता गेपसागर के पार्श्वभाग में शिवपुरा स्थित बर्डफेयर स्थल पर होगी और इसमें भाग लेने वाले फोटोग्राफर्स को 10 जनवरी तक कलेक्ट्रेट के सामने स्थित एस्टिम स्टूडियो के कनिष्क श्रीमाल के पास अपना पंजीयन करवाना होगा। प्रतियोगिता में पंजीयन मोबाईल नंबर 9414267253 पर भी करवाया जा सकता है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले फोेटोग्राफर्स को 12 जनवरी को गेपसागर जलाशय और इनके किनारे विचरण करने वाले पक्षियों की अपने कैमेरे से फोटोग्राफी करनी होगी। फोटोग्राफी उपरांत लिए गए समस्त फोटो को मौके पर ही बर्डफेयर आयोजकों द्वारा लगाए गए काउंटर के लेपटॉप में कॉपी करवाना होगा। 

क्लिक करो, इनाम पाओ: 

प्रतियोगिता प्रभारी व सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कमलेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क है और इसके लिए फोटोग्राफर्स को किसी प्रकार को किसी प्रकार से फोटो की हार्डकॉपी प्रिन्ट देने की आवश्यकता नहीं है। सिर्फ मौके पर ही फोटो क्लिक करते हुए अपनी प्रविष्टियांे की सॉकी सॉफ्ट कॉपी जमा करानी होगी। प्रतियोगिता में विशेषज्ञ निर्णायकों द्वारा घोषित की जाने वाले दस सर्वश्रेष्ठ फोटो को स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में जिला प्रशासन द्वारा जहां टॉप टेन फोटो को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा वहीं शहर के ख्यातनाम वाईल्ड लाईफ फोटोग्राफर एस्टिम फोटो स्टूडियो के कनिष्क श्रीमाल की ओर से टॉप थ्री फोटोग्राफर्स के लिए विशेष पुरस्कार की घोषणा की गई है। इसके तहत एस्टिम फोटो की तरफ से तीन टॉप फोटोग्राफर को डेढ़ घंटे के विशेष मॉडलिंग फोटो शुट का कूपन भेंट किया जाएगा। इसके तहत इस कूपन से संबंधित फोटोग्राफर निःशुल्क लगभग 100 फोटो निःशुल्क खिंचवा सकेगा। 

News Clippings 6-1-2017








lhttps://udaipurnewstoday.com/

News Clippings 5-2






डूंगरपुर बर्डफेयर की तैयारियों की हुई समीक्षा

सफल आयोजन के लिए हो योजनाबद्ध व्यवस्थाएं - कलक्टर 
 

डूंगरपुर, 4 जनवरी/जिला कलक्टर सुरेन्द्र कुमार सोलंकी ने बर्डफेयर के आयोजन से जुड़े समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि इसके सफल आयोजन के लिए योजनाबद्ध तैयारियों को अंजाम दें और यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक गतिविधि के लिए प्रभारी के निर्देशन में पुख्ता प्रबंध किए जावें।  
कलक्टर सोलंकी आगामी 12 व 13 जनवरी, 2017 को आयोजित होने वाले डूंगरपुर बर्डफेयर के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे। 
इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को दो दिवसीय बर्डफेयर के तहत होने वाली गतिविधियों के की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने  उन्होंने क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिताओं के आयोजन, बच्चों को बर्डफेयर स्थल तक लाने व ले जाने की व्यवस्थाओं, बर्डवॉचिंग, पार्किंग, पेयजल, अल्पाहार, बर्डफेयर स्थल की सफाई, टेंट, अतिथियों के ठहराने व भोजन, कार्यशाला आयोजन, निमंत्रण व साहित्य तैयारी के साथ संबंधित समस्त व्यवस्थाओं के बारे में अब तक की गई तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होेंने दूसरे दिन आयोजित होने वाली कार्यशाला के लिए मिनट-टू-’मिनट कार्यक्रम तैयार करने, बर्डफेयर स्थल पर टेंट व पार्किंग के लिए मार्किंग करवाने सहित समस्त जनप्रतिनिधियों, वीआईपी और पर्यावरण व पक्षियों में रूचि रखने वाले व्यक्तियों को निमंत्रण भिजवाने के निर्देश दिए।  
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार ने बर्डफेयर के तहत पार्किंग व्यवस्थाओं के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूर्ण प्रबंधों के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। 
बैठक दौरान सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कमलेश शर्मा ने दो दिवसीय आयोजन के तहत की गई तैयारियों, गतिविधियों तथा विभागीय सहयोग के बारे में बताते हुए बैठक एजेण्डा प्रस्तुत किया। 
बैठक में जिला परिषद सीईओ आशीष गुप्ता, उपखण्ड अधिकारी शाहिद अली, रोडवेज प्रबंधक लीलाकृष्ण, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रकाश शर्मा, लेखा प्रभारी रजनीश चौबीसा, पूर्व मानद वन्यजीव प्रतिपालक वीरेन्द्रसिंह बेड़सा, पर्यावरण प्रेमी रूपेश भावसार, उदयपुर के पक्षी विशेषज्ञ विनय दवे, पद्मेश गांधी, लोक निर्माण विभाग, रोडवेज, चिकित्सा व अन्य विभागीय अधिकारियों ने बर्डफेयर की व्यवस्थाओं के लिए की गई तैयारियों के बारे में जानकारी प्रदान की। 


पक्षियों पर प्रकाशित डाक-टिकटों की होगी प्रदर्शनी: 

बर्डफेयर के तहत इस बार पूर्ववत आयोजित होने वाली प्रदर्शनियों के साथ पक्षियों पर जारी किए गए डाक टिकटों की प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। इस प्रदर्शनी में उदयपुर की डाक-टिकट संग्रहकर्त्ता पुष्पा खमेसरा द्वारा अपने संग्रह से पक्षियों पर जारी किए गए पांच सौ से अधिक डाक टिकटों को प्रदर्शित किया जाएगा। कलक्टर ने इस प्रदर्शनी के लिए भी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा है।   

बर्डफेयर साईट पर देखी तैयारियां: 

बैठक के बाद कलक्टर सोलंकी के निर्देश पर बर्डफेयर स्थल पर की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए अधिकारियों का एक दल शिवपुरा भी पहुंचा। इस दल ने यहां पर की गई सफाई के साथ ही यहां पर पार्किंग के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में संबद्ध विभागों को निर्देश दिए। यहां पर एसपी डॉ. राजीव पचार के निर्देश पर पहुंचे टेªेफिक इंचार्ज देवेन्द्र सिंह राव ने सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कमलेश शर्मा, वीरेन्द्रसिंह बेड़सा से पार्किंग के लिए नवीन स्थान चयन पर चर्चा की और तदनुरूप व्यवस्थाओं की बात कही।  

-------------
फोटो केप्शन: डूंगरपुर/बर्डफेयर की पूर्व तैयारी बैठक को संबोधित करते जिला कलक्टर सुरेन्द्र कुमार सोलंकी व मौजूद अधिकारी।
--------------------

Dungarpur will host Bird Fair 2017.

News Clippings 2-1-2017





डूंगरपुर में परिंदों का मेला 12 व 13 जनवरी को


बर्डवॉचिंग, प्रतियोगिताओं, हेरिटेज वॉक और प्रदर्शनी का रहेगा आकर्षण


डूंगरपुर, 1 जनवरी/जिले की प्राकृतिक संपदा से देश-प्रदेश को रूबरू कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा पिछले तीन वर्षों से लगातार आयोजित हो रहा ‘डूंगरपुर बर्डफेयर 2016’ इस बार 12 व 13 जनवरी को धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। परिंदो के इस मेले के लिए  जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न गतिविधियों का निर्धारण कर लिया गया है और इसके लिए तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। 


जिला कलक्टर सुरेन्द्र कुमार सोलंकी ने बताया कि ‘डूंगरपुर बर्डफेयर 2016’ शहर की शान गेपसागर झील के पूर्वी छोर शिवपुरा गांव में झील तट पर आयोजित किया जाएगा। बर्डफेयर का पहला दिन 12 जनवरी पूर्णतया बर्डवॉचिंग को समर्पित होगा। इस दौरान सुबह 8 बजे से जिला मुख्यालय के विभिन्न निजी व सरकारी विद्यालयों के 800 से अधिक विद्यार्थियों को बर्डवॉचिंग कराई जाएगी। बर्डवॉचिंग के लिए प्रदेश के ख्यातनाम बर्ड एक्सपटर््स की सेवाएं ली जा रही हैं। यहां पर विद्यार्थियों के लिए पक्षियों पर आधारित क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिता तथा वाईल्ड लाईफ फोटोग्राफर्स और शौकियाना फोटोग्राफर्स के लिए ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। बर्डफेयर स्थल पर पक्षियों और तितलियों पर आधारित विशाल प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। 

बोनसाई पौधों की प्रदर्शनी भी लगेगी:  

जिला कलक्टर सोलंकी ने बताया कि बर्डफेयर के दौरान विद्यार्थियों को पौधों और पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से पहली बार बोनसाई पौधों की प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। इस प्रदर्शनी में टामटिया के गार्डनिंग एक्सपर्ट किशन बुनकर द्वारा एक सौ से अधिक बोनसाई व अन्स सजावटी पौधों को प्रदर्शित किया जाएगा और विद्यार्थियों को बोनसाई पौधे बनाने की विधि की जानकारी भी दी जाएगी।   
शहर की सदियों पुरानी संस्कृति को दिखाने हेरिटेज वॉक भी होगी: 
कलक्टर सोलंकी ने बताया कि बर्डफेयर में आने वाले अतिथियों को डूंगरपुर शहर की साढ़े सात सौ वर्ष पुरानी शिल्प-स्थापत्य और संस्कृति को दिखाने के उद्देश्य से 12 जनवरी को ही अपराह्न में हेरिटेज वॉक का भी आयोजन किया जाएगा। इसके तहत प्रशासन और नगरपरिषद द्वारा ‘हेरिटेज वॉक-वे’ में चिह्नित मार्ग पर अतिथियों को घुुमाया जाएगा और शहर के अनूठे शिल्प-स्थापत्य की झलक दिखलाई जाएगी। 

कार्यशाला के साथ होगा समापन: 

कलक्टर सोलंकी ने बताया कि बर्डफेयर का समापन 13 जनवरी को होगा। इस दिन सुबह में बाहर से आने वाले बर्डवॉचर्स को जिला मुख्यालय के साबेला जलाशय के साथ ही माथुगामड़ा, रणसागर, सुलई और अन्य जलाशयों का भ्रमण करवाते हुए बर्डवॉचिंग करवाई जाएगी। इसके बाद 11 बजे से कलेक्टेªेट ईडीपी सभागार में कार्यशाला व समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला में बर्डफेयर के तहत अतिथियों द्वारा किए गए अनुभवों की प्रस्तुति दी जाएगी और इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। 
-----------