Sunday, December 21, 2014

डूंगरपुर की गेपसागर झील पर खूब जमा परिंदों का मेला


प्रदेशभर के एक्सपर्ट्स और विद्यार्थियों ने उठाया लुत्फ 

डूंगरपुर, 21 दिसंबर/जिले की समृद्ध नैसर्गिक संपदा से देश-प्रदेश को रू-ब-रू कराने के उद्देश्य से गेपसागर झील पर रविवार को आयोजित ‘डूंगरपुर बर्ड फेयर 2014’ में बड़ी संख्या में विद्यार्थी और शहरवासी उमड़े तथा पक्षियों की जलक्रीड़ाओं को देखने का लुत्फ उठाया।   

जिला प्रशासन, यूनिसेफ व पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शहर की शान गेपसागर झील के पूर्वी छोर पर शिवपुरा गांव की तरफ आयोजित इस बर्डफेयर में जहां बर्डवॉचिंग की धूम रही वहीं पक्षियों से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं तथा प्रदर्शनी के माध्यम से परिंदों और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी प्रतिध्वनित हुआ। बड़ी संख्या में देश-प्रदेश के बर्डवाचर्स, फोटोग्राफर और पर्यावरण प्रेमी भी इस मेले में पहुंचे और पक्षियों के प्रति अपने लगाव को प्रदर्शित किया।  



बर्डफेयर के तहत जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह, उदयपुर जिला परिषद सीईओ नेहा गिरि, उपखण्ड अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग, बांसवाड़ा उपखण्ड अधिकारी रूकमणी रियाड, अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपति महावर, जिला परिषद सीईओ परशुराम धानका, समाजसेवी शंकरसिंह सोलंकी, जिला प्रमुख भगवतीलाल रोत, नगरपरिषद सभापति सुशीला भील, शिक्षाविद् हीरालाल भील, समाजसेवी प्रकाश पंचाल, बदामीलाल वखारिया, रफीक अहमद कंधारी, राजेन्द्र उपाध्याय सहित कई विशिष्टजन भी पहुंचे और यहां पर बर्डवॉचिंग करते हुए प्रदर्शनी का अवलोकन किया।




 जिला कलक्‍टर इंद्रजीत सिंह बर्डवाचिंग करते हुए 


डूंगरपुर एसडीओ सिद्धार्थ सिहाग बर्डवाचिंग करते हुए 



उदयपुर के सुखाडि़या विश्वविद्यालय के शौधार्थियों और वन विभाग के कर्मचारियों का एक दल भी डूंगरपुर पहुंुचा जिन्हें जिले के अन्य जलाशयों पर बर्डवाचिंग करवाई गई।









एक्सपर्ट्स ने दिखाए परिंदों के रंग: 

इस कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष रूप से बायनाकूलर्स और स्पोटिंग स्कॉप मंगवाये गए थे जिनके माध्यम से एक दर्जन से अधिक विशेषज्ञों ने जिले के 20 विद्यालयों के छः सौ से अधिक विद्यार्थियों व आमजनों को रंग-बिरंगे पक्षियों और उनकी जलक्रीड़ाओं को दिखाया। आज इस कार्यक्रम दौरान अजमेर से डॉ. विवेक शर्मा, राकेश कुमावत, आशीष जांगिड़, अर्जुनसिंह सोलंकी, दिनेश मीणा, ओमवीर धवल, ओमवीर यादव, सुरेन्द्र शर्मा, उदयपुर से प्रीति मुरडि़या, केवलादेव पार्क भरतपुर से जतनसिंह और श्रीचंद, रोम इण्डिया के जयकांत सैनी, दीपक सैनी, नारायणसिंह खरवर व दिल्ली के भारतभूषण शर्मा, सागवाड़ा के मुकेश पंवार, वीरेन्द्रसिंह बेड़सा, रजत मोरीसन, वन्दना सोलोमन आदि ने विद्यार्थियों व आमजन को बर्डवाचिंग करवाई।

बर्ड फेयर में नौनिहालों को पक्षीदर्शन कराने पहुंचे एक्‍सपर्ट़स का दल

खतरे के निकट पक्षी भी दिखा: 

बर्डफेयर के दौरान ब्लेक टेल गॉडविट नामक खतरे के निकट घोषित पक्षी की भी उपस्थिति दर्ज की गई। पहली बार इस पक्षी के यहां देखे जाने पर पक्षी विशेषज्ञों ने खुशी जताई। इस दौरान विद्यार्थियों को 60 प्रजातियों के पक्षियों को देखने का अवसर प्राप्त हुआ। 

प्रदर्शनी के प्रति रहा आकर्षण: 

इस मौके पर यहां पर एक विशाल प्रदर्शनी भी आयोजित की गई थी जिसमें जिले में पाए जाने वाले विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के फोटोग्राफ्स सम्मिलित किए गए थे। इसके अलावा इस प्रदर्शनी में वागड़ अंचल में पाई जाने वाली तितलियों के बारे में भी सागवाड़ा के मुकेश पंवार द्वारा लिए गए फोटोग्राफ की एक प्रदर्शनी आयोजित की गई थी। इस प्रदर्शनी को विद्यार्थियों के साथ आमजनों व अतिथियों ने भी देखा व इसकी सराहना की। बर्डवॉचिंग स्थल पर ही पक्षियों से संबंधित क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह से हिस्सा लियज्ञ।

टेटू  बनवाने उमड़े विद्यार्थी: 

टेटू के प्रति बच्चों के आकर्षण को देखते हुए बर्डफेयर के तहत बच्चों के चेहरों पर पक्षियों के टेटू उकेरते हुए फेस पेंटिंग एक्टिविटी भी करवाई गई। इसके लिए उदयपुर से पहुंचे एक्सपर्ट व ख्यातनाम चित्रकार निर्मल यादव के नेतृत्व में चित्रकारों के दल ने दिनभर बच्चों व अन्य ईच्छुक  लोगों के चेहरों व हाथों पर पक्षियों के टेटू उकेरे।

परिंदों की फिल्म का प्रदर्शन भी हुआ: 

कार्यक्रम दौरान विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से डार्क रूम बनवाते हुए पक्षियों पर आधारित फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। इस फिल्म में पक्षियों द्वारा प्रकृति में की जाने वाली अटखेलियों व उनके कलरव को दिखाया गया था। फिल्म का संचालन धु्रव साद व लव व्यास द्वारा किया गया जिसके प्रति दिनभर आकर्षण रहा।   

 मुस्तैद रही व्यवस्थाएं: 

बर्डफेयर दौरान नोडल अधिकारी एडीएम अशोक कुमार व एसडीओ सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशन में आयुक्त नगरपरिषद भेमाराम सेनी, तहसीलदार डायालाल पाटीदार, जिला शिक्षा अधिकारी आभा मेहता, सहायक वन संरक्षक धनपतसिंह, सांख्यिकी अधिकारी पुनीत शर्मा, रसद विभाग के मनीष भटनागर, वीरेन्द्र सिंह बेडसा, युनिसेफ की बाल संरक्षण सलाहकार सिंधु बिनुजीत, पद्मेश गांधी, धीरज टेलर, विपीन पण्ड्या, धु्रव साद, भूपेन्द्रसिंह देवला, रोडवेज के मदनसिंह चौहान व प्रवीणसिंह राव, नगरपरिषद निरीक्षक रामसिंह राजावत आदि विभिन्न व्यवस्थाओं को मुस्तैदी से संभाले हुए थे। 
-------------


फोटो केप्शन: डूंगरपुर/रविवार को गेपसागर झील पर आयोजित हुए बर्डफेयर के तहत विभिन्न गतिविधियों के दृश्य। 
--------------

डूंगरपुर बर्डफेयर के दौरान रविवार को गेपसागर झील पर शहर के फोटोग्राफर कनिष्‍क श्रीमाल द्वारा लिए गए फोटोग्राफ