Monday, December 17, 2018

‘एक्सप्लोरिंग बर्ड्स इन बांसवाड़ा’ का तीसरा सप्ताह

सुंदनी और आसन तालाब पर बर्डवॉचिंग कर संकलित की जानकारियां 
बांसवाड़ा, 2 दिसंबर/ जिले की समृद्ध नैसर्गिक संपदा में पाए जाने वाले स्थानीय और प्रवासी परिंदों की जानकारी को जन-जन तक पहुंचाने और इसके माध्यम से बांसवाड़ा को पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने की दृष्टि से जिला पर्यटन उन्नयन समिति व वागड़ नेचर क्लब के ‘एक्सप्लोरिंग बर्ड्स इन बांसवाड़ा’ कार्यक्रम के तहत रविवार को उदयपुर रोड़ स्थित सुंदनी और आसन तालाब पर बर्डवॉचिंग की गई। 
आसन व संुदनी तालाब पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य व नगर स्कूल के प्राचार्य सुशील जैन, वाईल्ड लाईफ फोटोग्राफर भरत कंसारा, जनसंपर्क उपनिदेशक कमलेश शर्मा, पक्षीप्रेमी भंवरलाल गर्ग, फोटोग्राफर जुगल बेहरानी, रोहित वाधवानी व जय शर्मा के दल ने आज दिनभर बर्डवॉचिंग के साथ पक्षियों के बारे में जानकारियां संकलित की। इसके साथ ही इन स्थानों पर पाई जाने वाली प्रजातियों की फोटोग्राफी भी की गई। 
स्थानीय और प्रवासी परिंदों की जलक्रीड़ाएं देखी: 
बर्डवॉचिंग दौरान दल सदस्यों ने बड़ी संख्या में प्रवासी व स्थानीय पक्षियों की जलक्रीड़ाएं देखी। इस दौरान साइबेरिया व सेंट्रल यूरोप से आने वाला प्रवासी पक्षी गेडवाल, सेंट्रल यूरोप, कजाकिस्तान से आने वाले कॉमन पोचार्ड भी काफी संख्या में दिखाई दिए। आसन तालाब में घास फूंस की अधिकता के कारण स्थानीय पक्षी कॉटन पिग्मी गूज, स्पॉट बिल डक, कूट्स, मुरहैन, किंगफिशर, ब्रोंज विग्ड जैकाना, इजिप्शियन वल्चर, वायरटेल, डबचिक और अन्य पक्षी भी दिखाई दिये। 
---------

बांसवाड़ा में पहली बार दिखा दुर्लभ प्रवासी पक्षी 'कॉमन शलडक'





आ गए परदेशी पामणे . . .