Thursday, January 5, 2017

डूंगरपुर में परिंदों का मेला 12 व 13 जनवरी को


बर्डवॉचिंग, प्रतियोगिताओं, हेरिटेज वॉक और प्रदर्शनी का रहेगा आकर्षण


डूंगरपुर, 1 जनवरी/जिले की प्राकृतिक संपदा से देश-प्रदेश को रूबरू कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा पिछले तीन वर्षों से लगातार आयोजित हो रहा ‘डूंगरपुर बर्डफेयर 2016’ इस बार 12 व 13 जनवरी को धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। परिंदो के इस मेले के लिए  जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न गतिविधियों का निर्धारण कर लिया गया है और इसके लिए तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। 


जिला कलक्टर सुरेन्द्र कुमार सोलंकी ने बताया कि ‘डूंगरपुर बर्डफेयर 2016’ शहर की शान गेपसागर झील के पूर्वी छोर शिवपुरा गांव में झील तट पर आयोजित किया जाएगा। बर्डफेयर का पहला दिन 12 जनवरी पूर्णतया बर्डवॉचिंग को समर्पित होगा। इस दौरान सुबह 8 बजे से जिला मुख्यालय के विभिन्न निजी व सरकारी विद्यालयों के 800 से अधिक विद्यार्थियों को बर्डवॉचिंग कराई जाएगी। बर्डवॉचिंग के लिए प्रदेश के ख्यातनाम बर्ड एक्सपटर््स की सेवाएं ली जा रही हैं। यहां पर विद्यार्थियों के लिए पक्षियों पर आधारित क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिता तथा वाईल्ड लाईफ फोटोग्राफर्स और शौकियाना फोटोग्राफर्स के लिए ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। बर्डफेयर स्थल पर पक्षियों और तितलियों पर आधारित विशाल प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। 

बोनसाई पौधों की प्रदर्शनी भी लगेगी:  

जिला कलक्टर सोलंकी ने बताया कि बर्डफेयर के दौरान विद्यार्थियों को पौधों और पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से पहली बार बोनसाई पौधों की प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। इस प्रदर्शनी में टामटिया के गार्डनिंग एक्सपर्ट किशन बुनकर द्वारा एक सौ से अधिक बोनसाई व अन्स सजावटी पौधों को प्रदर्शित किया जाएगा और विद्यार्थियों को बोनसाई पौधे बनाने की विधि की जानकारी भी दी जाएगी।   
शहर की सदियों पुरानी संस्कृति को दिखाने हेरिटेज वॉक भी होगी: 
कलक्टर सोलंकी ने बताया कि बर्डफेयर में आने वाले अतिथियों को डूंगरपुर शहर की साढ़े सात सौ वर्ष पुरानी शिल्प-स्थापत्य और संस्कृति को दिखाने के उद्देश्य से 12 जनवरी को ही अपराह्न में हेरिटेज वॉक का भी आयोजन किया जाएगा। इसके तहत प्रशासन और नगरपरिषद द्वारा ‘हेरिटेज वॉक-वे’ में चिह्नित मार्ग पर अतिथियों को घुुमाया जाएगा और शहर के अनूठे शिल्प-स्थापत्य की झलक दिखलाई जाएगी। 

कार्यशाला के साथ होगा समापन: 

कलक्टर सोलंकी ने बताया कि बर्डफेयर का समापन 13 जनवरी को होगा। इस दिन सुबह में बाहर से आने वाले बर्डवॉचर्स को जिला मुख्यालय के साबेला जलाशय के साथ ही माथुगामड़ा, रणसागर, सुलई और अन्य जलाशयों का भ्रमण करवाते हुए बर्डवॉचिंग करवाई जाएगी। इसके बाद 11 बजे से कलेक्टेªेट ईडीपी सभागार में कार्यशाला व समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला में बर्डफेयर के तहत अतिथियों द्वारा किए गए अनुभवों की प्रस्तुति दी जाएगी और इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। 
-----------




No comments:

Post a Comment