Friday, December 14, 2018

एक्सप्लोरिंग बर्ड़स इन बांसवाड़ा’ कार्यक्रम जारी

 कूपड़ा तालाब पर हुई बर्डवॉचिंग, यूरोपीयन देशों से आने वाले प्रवासी पक्षी दिखें 
बांसवाड़ा, 25 नवम्बर/ जिले की समृद्ध नैसर्गिक संपदा में पाए जाने वाले स्थानीय और प्रवासी परिंदों की जानकारी को जन-जन तक पहुंचाने और इसके माध्यम से बांसवाड़ा को पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने की दृष्टि से जिला पर्यटन उन्नयन समिति व वागड़ नेचर क्लब के ‘एक्सप्लोरिंग बर्ड्स इन बांसवाड़ा’ कार्यक्रम के तहत रविवार को कूपड़ा तालाब पर बर्डवॉचिंग की गई। 
शहर के समीपस्थ बर्डवॉचिंग साईट कूपड़ा तालाब पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य व नगर स्कूल के प्राचाय्र सुशील जैन, वाईल्ड लाईफ फोटोग्राफर भरत कंसारा, जनसंपर्क उपनिदेशक कमलेश शर्मा, पक्षीप्रेमी भंवरलाल गर्ग व जय शर्मा के दल ने बर्डवॉचिंग के साथ पक्षियों के बारे में जानकारियां संकलित की। इसके साथ ही इन स्थानों पर पाई जाने वाली प्रजातियों की फोटोग्राफी भी की गई। बर्डवॉचिंग दौरान मध्य यूरोपीयन देशों से आने वाला सफेद आंख वाला सुंदर पक्षी फेरिजुनस पोचार्ड बड़ी संख्या में दिखाई दिया वहीं मानसून के आगमन से पहले-पहले दक्षिण भारत से आने वाला पाईड क्रेस्टेड कूक्कू जिसे स्थानीय बोली में चातक पक्षी कहा जाता है, भी दिखाई दिया। अपने सर पर आकर्षक कलगी वाला यह पक्षी अब वागड़ में बारहो मास दिखाई देने के कारण स्थानीय पक्षी भी माना जाने लगा है।  इसके अतिरिक्त यहां पर बड़ी संख्या में स्थानीय पक्षी स्पोट बिल डक, कूट्स, मुरहैन, किंगफिशर, परपल हैरोन आदि भी दिखाई दिए।
---------------



No comments:

Post a Comment