डूंगरपुर, /जिले की नैसर्गिक विरासत से देश-प्रदेश को रूबरू करवाने के लिए आयोजित हो रहे ‘डूंगरपुर बर्डफेयर’ का आयोजन आगामी 12 व 13 जनवरी को किया जाएगा। यह निर्णय जिला कलक्टर सुरेन्द्र कुमार सोलंकी की अध्यक्षता में आयोजित विशेष बैठक में किया गया।
जिला परिषद के ईडीपी सभागार में आयोजित इस बैठक में कलक्टर सोलंकी ने बताया कि बर्डफेयर का आयोजन गेपसागर के पूर्वी छोर पर शिवपुरा गांव की तरफ से गत वर्षों में हुए स्थान पर ही किया जाएगा। प्रथम दिन जिला मुख्यालय की विभिन्न विद्यालयों के 800 विद्यार्थियों को बर्डवॉचिंग करवाई जाएगी। इस दौरान विद्यार्थियों के लिए पेंटिंग व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। इसी प्रकार बच्चों व आगंतुकों के लिए पक्षियों पर आधारित आकर्षक प्रदर्शनी व डार्करूम में फिल्म प्रदर्शन भी किया जाएगा।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि इस आयोजन को भव्यता से संपादित करने के लिए देश-प्रदेश के बर्डवॉचर्स और पर्यावरणप्रेमियों को आमंत्रित किया जाए और उनकी उपस्थिति में एक कार्यशाला का भी आयोजन किया जाए। इस बर्डफेयर का दूसरा दिन शहरवासियों को समर्पित रहेगा जिसके तहत शहरवासियों को बर्डवॉचिंग करवाई जाएगी। इस मौके पर विद्यार्थियों के लिए फिल्ड-गाईड व ब्रोशर का भी प्रकाशन किया जाएगा।
इस मौके पर कलक्टर ने सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कमलेश शर्मा को इस बर्डफेयर के लिए विस्तृत रूपरेखा तैयार करने के लिए निर्देश प्रदान किए और ख्यातनाम चित्रकार रूपेश भावसार के साथ बर्डफेयर के नवीन आकर्षक लोगो के निर्माण के लिए चर्चा की। बैठक में अतिरिक्त कलक्टर भोजकुमार, सीईओ वृद्धिचंद गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी पीएल मीणा व मणीलाल छगन, डूंगरपुर नेचर क्लब के वीरेन्द्रसिंह बेड़सा, मुकेश पंवार, भूपेन्द्रसिंह देवला और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
-------------
No comments:
Post a Comment